Swati Maliwal Assault Row: BJP मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने निशाना साधा है. उन्होंने केजरीवाल पर इशारों-इशारों में तंज कसते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है.
जिसमें उन्होंने लिखा, 'किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं, ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज ग़ायब किए और Phone format किया? काश इतना ज़ोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता. वो यहाँ होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता!'
बता दें कि स्वाति मालीवाल मारपीट केस में अपने पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन का फैसला किया.
AAP और बीजेपी का एक-दूसरे पर हमला
AAP सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका वश चले तो विभव को आजीवन जेल में बंद रखेंगे. वहीं आप के प्रदर्शन से पहले बीजेपी दिल्ली महिला मोर्चा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए खहा कि स्वाति मालीवाल के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए वह आज फिर नौटंकी करेंगे.
ये भी पढ़ें: Swati Maliwal ने CM ऑफिस के वायरल CCTV पर दागे गंभीर सवाल, दिल्ली पुलिस ने भी कही छेड़छाड़ की बात