Maharashtra: केंद्र सरकार (Central government) द्वारा लाये गए अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहें हैं. गुरुवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुंबई (Mumbai) में NCP अध्यक्ष शरद पवार (Kejriwal meets Sharad Pawar) से मुलाकात की, और उनसे केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा.
इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी भी मौजूद थे. इससे पहले केजरीवाल ने शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अधिकारियों की पोस्टिंग-ट्रांसफर के अधिकार दिल्ली सरकार को देने के खिलाफ केंद्र सरकार एक अध्यादेश लेकर आई है. केंद्र के इसी अध्यादेश के खिलाफ सीएम अरविंद केजरीवाल ने शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की.