दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शराब घोटाले (Liquor Scam) को लेकर विधानसभा में अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'हमें गिरफ्तार कर सकते हो, हमारी सोच को नहीं. बीजेपी को आम आदमी पार्टी से खतरा है.
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी बयान दिया. केजरीवाल बोले- 'देश को BJP से मुक्ति आम आदमी पार्टी दिलाएगी. 2024 में BJP नहीं हारी तो 2029 में हम बीजेपी को हराएंगे.' हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश हुई. बीजेपी को आम आदमी पार्टी से खतरा है.
ये भी पढ़ें: Delhi: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पंडाल गिरने से बड़ा हादसा, आठ से ज्यादा लोग घायल