Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने अरेस्ट किया तो आम आदमी पार्टी भड़क गई. आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'केजरीवाल की गिरफ्तारी BJP की साजिश है. केजरीवाल को कुचलने की कोशिश हो रही है.'
BJP ने हजारों करोड़ की उगाही की- आतिशी
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेस में मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा, 'लोकतंत्र को खत्म करने की कोई कसर नहीं छोड़ी. सभी विपक्षी नेता बीजेपी के टारगेट पर. अगर वो बीजेपी में चले जाते हैं तो उनके खिलाफ केस बंद हो जाते. बीजेपी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से हजारों करोड़ की उगाही की.'
ये भी पढ़ें: Delhi के सीएम केजरीवाल हुए गिरफ्तार, जानिए सीएम केजरीवाल के आवास पर क्या-क्या हुआ?