Chandigarh Mayor Controversy: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर आए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले का स्वागत किया. उन्होने कहा कि भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सुप्रीम कोर्ट ने किसी चुनाव के फैसले को पलट दिया.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के सामने आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केजरीवाल ने टॉप कोर्ट के फैसले को आने वाले लोकसभा चुनाव से भी जोड़ा. केजरीवाल ने कहा कि 'ये 36 सीटों में धांधली कर सकते हैं तो लोकसभा चुनाव में क्या करेंगे. लोकसभा चुनाव में BJP 370 सीटें चोरी करके लाएगी. ये इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत है. बीजेपी को मिलकर हराया जा सकता है. 'पूरे देश ने देखा कैसे बीजेपी ने ये चुनाव चोरी किया. 'ये चुनाव बीजेपी ने चोरी कर लिया था. ये जीत हम बीजेपी से छीनकर लाए हैं.'
ये भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Controversy पर 'सुप्रीम' खबर, BJP को झटका, AAP उम्मदीवार कुलदीप कुमार होंगे मेयर