Arvind Kejriwal targets Modi Govt in Delhi Assembly: अरविंद केजरीवाल लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. पहले द कश्मीर फाइल्स (The kashmir Files) को लेकर और अब भ्रष्टाचार (corruption) को लेकर... मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर केंद्र की सभी सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 75 सालों में काफी भ्रष्टाचार हुआ है. सारे नेताओं ने सभी पार्टियों ने देश को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. जम कर लूटा है.
उन्होंने कहा, 'इस देश में जब भी कोई सुनता है कि नेताओं ने भ्रष्टाचार कर दिया.. सुन के आग लग जाती है अंदर. मन करता है कुछ करो इसका. पिछले 75 सालों में काफी भ्रष्टाचार हुआ है. सारे नेताओं ने सभी पार्टियों ने देश को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. जम कर लूटा है. वह दूसरे वाले हैं जिनकी लंबी लिस्ट है. कॉमनवेल्थ गेम घोटाला, 2 जी, कोयला, स्पेक्ट्रम, लंबी लिस्ट है उनकी... और ये (बीजेपी) हैं इनकी लिस्ट है- रफेल, सहारा-बिड़ला, ताबूत घोटाला, व्यापम स्कैम, जीएसपीसी स्कैम विजय माल्या को भगा दिया, ललिट गेट स्केम, पनामा पेपर्स, यहां तक कि देश के डिफेंस को भी नहीं छोड़ा. कांग्रेस ने बोफोर्स घोटाला किया, बीजेपी ने रफेल घोटाला किया..'
केजरीवाल ने सदन के अंदर कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले को गद्दार घोषित किया जाना चाहिए. आखिर क्या वजह है कि देश में भ्रष्टाचार तो हुआ लेकिन किसी को सज़ा नहीं मिली.
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'दुखद यह है कि घोटाला तो हुआ लेकिन किसी को सजा नहीं मिली, सबको क्लीन चिट मिला... भ्रष्टाचार तो हुआ लेकिन किसी ने नहीं किया. पिछले 75 सालों में कोई भी भ्रष्टाचार के लिए जेल नहीं गया. एक तरह से जनता के जले पर नमक छिड़का गया. मेरा मानना है कि भ्रष्टाचार करने वाले पर देश के साथ गद्दारी का मामला चलना चाहिए. जो भ्रष्टाचार करेगा, उसे गद्दारी माना जाएगा. देश के साथ गद्दारी कर रहा है वो...'
वहीं मोदी सरकार पर सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी में सब कुछ चेक कर लिया गया है. मेरे घर, दफ्तर और बेडरूम तक CBI भेजे गए, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. अगर मिला होता तो क्या ये हमें छोड़ देते?
सीएम ने कहा, 'इन्होंने हमारा सबकुछ चेक कर लिया. एक नया भी कुछ मिला होता तो क्या ये छोड़ देते हमें? मेरी कोई फाइल खोल लेते और मुझे भी ब्लैकमेल करते जैसा इनका स्टाइल है. इन्होंने एक शुंगलू कमीशन बैठाया. इसमें 400 फाइलें गईं. तीन बड़े बड़े आईएएस ऑफिसर ने बैठकर हमारी 400 फाइलें खोलकर देखीं. उन्हें एक नए पैसे की चोरी नहीं मिली. फिर इन्होंने CBI भेजी.. मेरे घर पर और दफ्तर में CBI भेजी गई. कुछ नहीं मिला. मेरे बेडरूम तक में घुसे लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ. क्योंकि हम कट्टर ईमानदार हैं. अगर हमारा कोई भी सदस्य पकड़ा गया तो सबको कह रखा है कि दोगुनी सजा दिलवाऊंगा...'
और पढ़ें- Russia-Ukraine War: शांति वार्ता में शामिल रूसी अरबपति व यूक्रेनी वार्ताकारों को दिया गया जहर !
जाहिर है पंजाब में आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत मिला है. उसके बाद से केजरीवाल लगातार देश के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. हालांकि गुजरात में भी इसी साल चुनाव होने हैं. तो क्या यह माना जाए कि पीएम मोदी पर सीधे निशाना साध कर केजरीवाल नदी की गहराई नापना चाहते हैं. अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी ने कमाल कर दिया तो फिर मोदी सीधे ऑन टारगेट.. नहीं तो पुराने ढर्रे पर यानी कि सिर्फ अपनी बात करेंगे और पीएम मोदी पर सीधे कुछ नहीं बोलेंगे.