Arvind Kejriwal on CAA: 'इन पाकिस्तानियों की इतनी हिम्मत, इन्हें तो जेल में होना चाहिए...' ये बयान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन शरणार्थियों के लिए दिया है जो दिल्ली में AAP और कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
देश को परेशानी में धकेल रही BJP- केजरीवाल
केजरीवाल ने एक्स पर इस प्रदर्शन को लेकर लिखा, 'इन पाकिस्तानियों की हिम्मत? पहले हमारे देश में गैर कानूनी तरीके से घुसपैठ की, हमारे देश का कानून तोड़ा, इन्हें जेल में होना चाहिए था, इनकी इतनी हिम्मत हो गयी कि हमारे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं, हुडदंग कर रहे हैं? CAA आने के बाद पूरे देश में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी फैल जाएंगे और लोगों को परेशान करेंगे. BJP इन्हें अपना वोट बैंक बनाने के स्वार्थ में पूरे देश को परेशानी में धकेल रही है.'
केजरीवाल ने कहा था चोरी, बलात्कार बढ़ेंगे
केजरीवाल लगातार सीएए का विरोध कर रहे हैं और उन्होंने पड़ोसी देशों से आए शरणार्थियों को लेकर कहा था कि इन्हें नागरिकता देने से चोरी, बलात्कार, डकैती और दंगे बढ़ेंगे.
केजरीवाल खो चुके हैं अपना आपा: अमित शाह
CAA को लेकर बार-बार अरविंद केजरीवाल द्वारा सवाल उठाए जाने पर गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में कहा था कि दिल्ली के सीएम अपने भ्रष्टाचार के उजागर होने से अपना आपा खो चुके हैं. शाह ने आगे कहा था, 'केजरीवाल को शायद मालूम नहीं है कि ये सभी लोग भारत आ चुके हैं, भारत में ही रह रहे हैं, बस उन्हें अधिकार नहीं मिला है. उन्हें वो अधिकार ही देना है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: शनिवार को होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान