Arvinder Singh Lovely Joins BJP: दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी औऱ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में लवली में BJP का दामन थामा. उनके अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक राज कुमार चौहान, नसीब सिंह, नीरज बसोया और पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक भी बीजेपी में आ गए.
'हमें दिल्ली के लिए लड़ने के लिए कहा गया'
अरविंदर सिंह लवली ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि, 'आप जानते हैं कि मैंने किन परिस्थितियों में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया. हमारे समर्थकों ने हमसे कहा कि आपको घर पर बैठने की जरूरत नहीं है, मैंने अपने इस्तीफे के बाद घर पर रहने का फैसला किया था, लेकिन हमें दिल्ली और देश के लिए लड़ने के लिए कहा गया.'
'दिल्ली में लहराएगा BJP का परचम'
अरविंदर सिंह लवली ने आगे कहा, 'हमें भाजपा के बैनर तले और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली की जनता के लिए लड़ने का मौका दिया गया है, इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं... मुझे पूरी उम्मीद है कि देश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी, आने वाले दिनों में दिल्ली में भी भाजपा का परचम लहराएगा.'
इस्तीफे में कही थी ये बात
लवली ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे गए अपने इस्तीफे में कहा था वो खुद को अपाहिज महसूस कर रहे थे, क्योंकि दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिए गए सभी सर्वसम्मत निर्णयों को दीपक बाबरिया द्वारा 'एकतरफा वीटो' कर दिया गया था. लवली ने कहा था कि दिल्ली कांग्रेस यूनिट AAP के साथ गठबंधन के खिलाफ थी, लेकिन पार्टी आलाकमान इसके साथ आगे बढ़ गया.
ये भी पढ़ें: Modi Vs Priyanka: 'शहजादे' की लड़ाई 'शहंशाह' पर आई...मोदी-प्रियंका में आर-पार !