India-Canada Row: खालिस्तानी समर्थक निज्जर की मौत मामले में भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद में अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है. ओवैसी ने कहा कि- मोदी सरकार को किसी भी हाल में 2024 चुनाव से पहले इस विवाद को खत्म करना चाहिए.
ओवैसी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- 'आखिरी चीज़ जो भारत अब चाहेगा वह यह है कि कनाडा भारत को सेवा व्यापार के मोड 4 के उल्लंघन के आरोप में विश्व व्यापार संगठन के 'डिस्प्यूट सेटलमेंट बॉडी' में ले जाए जो पेशेवरों को बिना किसी रोक के आवाजाही की अनुमति देता है. मोदी सरकार को 2024 के चुनाव से पहले खालिस्तान चैप्टर को बंद करने की जरूरत है.' ओवैसी ने कहा कि- अगर ऐसा नहीं किया गया तो बाद में बहुत देर हो जायेगी.
यहां भी क्लिक करें: India Canada Row: ट्रूडो ने फिर लगाए भारत पर गंभीर आरोप, बोले- भारत सरकार को दिए हैं सबूत
बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को एक बार फिर खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया. ओटावा में मीडिया से बातचीत में पीएम ट्रूडो ने कहा- 'उनके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि इस हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल हैं.'
कनाडा के प्रधानमंत्री ने बताया कि- 'उन्होंने कुछ हफ्ते पहले ही भारत सरकार से सबूत शेयर किए हैं. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि सबूत के तौर पर भारत को क्या दिया है. हालांकि ट्रूडो के तेवर पहले से नरम दिखे. उन्होंने भारत सरकार से मामले में सहयोग की अपील की.