Lok Sabha Elections 2024: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने विरोधी दलों को खुला चैलेंज भी दे दिया है.
दरअसल रविवार को एआईएमआईएम (AIMIM Twitter) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पार्टी प्रमुख का एक 57 सेकेंड का वीडियो शेयर किया, जिसमें औवैसी सभी पार्टियों को हैदराबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने की दावत दे रहे हैं.
वीडियो में ओवैसी कहते दिख रहे हैं कि- 'कोई अलर कहता है कि हम हैदराबाद से चुनाव लड़ेंगे, कोई अगर कहता है कि एआईएमआईएम के खिलाफ लड़ेंगे. अरे मैं तो तुमको दावत देता रहा हूं कि आओ लड़ो मेरे खिलाफ. कौन रोक रहा है आपको हैदराबाद से चुनाव लड़ने को... मैं मेरठ भी जाऊंगा, सिकंदराबाद जाऊंगा, औरंगाबाद भी जाऊंगा, किशनगंज भी जाऊंगा... अरे मेरी मर्जी है... मेरी जमात का फैसला होगा... मगर ये मत कहो, जब मुकाबला होगा तो रोना नहीं...आओ मुकाबला करो, मुझे जितना मुकाबला करने में मजा आता है, उतना बातचीत करने में नहीं आता.'
यहां भी क्लिक करें: AAP Mission Rajasthan: क्या अशोक गहलोत को कायर बोल गए केजरीवाल ?, पीएम मोदी पर भी किया वार
एआईएमआईएम प्रमुख ने आगे कहा- 'इसलिए इन लोगों को बड़ी-बड़ी बातें करना शोभा नहीं देती. मैं तो तुमसे कह रहा हूं जहां कहीं भी एआईएमआईएम से मुकाबला करना है करो.'
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तेलंगाना में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी तेलंगाना में पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना भी बना रही है और मुस्लिम बहुल सीटों के साथ ही अन्य सीटों पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की कोशिश रही है. तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सीएम केसीआर की बीआरएस, कांग्रेस, बीजेपी और एआईएमआईएम चुनावी मैदान में होंगी. यही वजह है कि अब विरोधियों को ओवैसी खुलकर चुनौती देते दिख रहे हैं.