AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) हैदराबाद में नमाज के बाद लोगों से बात करते वक्त रो गए. उन्होंने रोते हुए कहा कि खरगोन (Khargone) में मुसलमानों के घर तोड़ दिए, जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में उनके साथ हिंसा हुई, लेकिन वे मैदान नहीं छोड़ने वाले हैं. उन्हें मौत से भी डर नहीं लगता है.
ये भी पढ़ें| Bulldozer Drive in India: ब्रिटिश संसद में गूंजा 'भारत का बुलडोजर', भड़क उठीं महिला सांसद
ओवैसी ने आरोप लगाया कि देश में एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा- 'जालिमों तुम भी सुनो, मुझे इस मौत से कोई डर नहीं लगता है, हम तुम्हारे जुल्मों से भी नहीं डरने वाले हैं. तुम्हारी हुकूमत भी हमे नहीं डरा सकती है. हम सबर से काम लेंगे, लेकिन मैदान कभी नहीं छोड़ेंगे.'
ओवैसी का ये रोने वाला वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.