Asaduddin Owaisi: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों पर की जा रही फूलों की बारिश पर तंज कसा है. उन्होंने बिना नाम लिए योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उन पर फूल बरसा रहे हैं (showering flowers on Kanwariyas), तो कम से कम हमारे घर तो मत तोड़िए.
ये भी पढ़ें: BJP Leader Arrest: मेघालय BJP प्रदेश उपाध्यक्ष सेक्स रैकेट के आरोप में गिरफ्तार, हापुड़ से पकड़ा गया
ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा कि पुलिस ने पंखुड़ियों की बौछार कीं, कांवड़ियों (Kanwariyas) का झंडों से स्वागत किया, उनके पैरों पर लोशन लगाया. साथ ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को टैग करते हुए पुलिस ने लोहारों को हटाने की बात की, ताकि कांवड़िया नाराज न हो जाएं. उत्तर प्रदेश हुकूमत ने यात्रा के रास्तों पर गोश्त पर पाबंदी लगा दी.
AIMIM चीफ का सवाल
ओवैसी ने कुछ अखबारों की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कांवड़ियों के जज़्बात इतने कमजोर हैं कि वे किसी मुसलमान पुलिसकर्मी का नाम भी बर्दाश्त नहीं कर सकते. यह भेद-भाव क्यों? एक से नफरत और दूसरों से मोहब्बत क्यों? एक मजहब के लिए ट्रैफिक डाइवर्ट और दूसरे के लिए बुलडोज़र क्यों?
इसके अलावा एक और ट्वीट में उन्होंने सवाल किया कि यह 'रेवड़ी कल्चर' नहीं है? मुसलमान, खुली जगह पर चंद मिनट के लिए के नमाज भी अदा करे तो बवाल हो जाता है। मुसलमानों को सिर्फ मुसलमान होने की वजह से पुलिस की गोलियों, एनएसए, यूएपीए, लिंचिंग और बुलडोजर का सामना करना पड़ रहा है.