Asaduddin Owaisi On Mohan Bhagwat Statement: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) की इस्लाम पर टिप्पणी के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रुख जाहिर किया है.
ओवैसी ने कहा है कि मुसलमानों को भारत में रहने या धर्म का पालन करने की "अनुमति" देने वाले मोहन भागवत कौन होते हैं? अल्लाह ने चाहा इसलिए हम भारतीय हैं. भागवत ने हमारी नागरिकता पर शर्तें लगाने की हिम्मत कैसे की?
ओवैसी ने कहा कि संघी दशकों से 'आंतरिक शत्रुओं' और 'युद्ध की हालात' का रोना रो रहे हैं और लोक कल्याण मार्ग में उनके खुद के स्वयंसेवक कहते हैं कि कोई नहीं घुसा है. अगर हम असलियत में युद्ध में हैं तो क्या स्वयंसेवक सरकार 8+ वर्षों से सो रही है?
बता दें कि मोहन भागवत ने इस्लाम (Islam) पर कहा था कि इसे भारत में कोई खतरा नहीं है लेकिन इस धर्म को मानने वालों को हम बड़े हैं का भाव छोड़ना होगा. भागवत के इसी बयान पर सियासत शुरू हो गई है.
ये भी देखें- Mohan Bhagwat Vs Owaisi: RSS प्रमुख बोले- मुसलमानों को भारत में डरने की जरूरत नहीं...ओवैसी ने साधा निशाना