भारतीय सेना (Indian Army) की चीनी सेना (China Army) के साथ हिंसक झड़प का मुद्दा संसद में भी गूंज रहा है. इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि 9 तारीख को ये झड़प होती है और आप संसद में आज बताते हैं. अगर मीडिया इस पर बात नहीं करती तो फिर आप तो खामोश बैठ जाते.
'चीन का नाम लेने से डरते हैं देश के पीएम'
ओवैसी ने कहा कि ये सब पीएम (PM Modi) की नाकामी है. आप हम सभी को उस जगह पर लेकर जाइए. हैदराबाद से सांसद ओवैसी यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री चीन का नाम लेने से डरते हैं. व्यापार असंतुलन के बाद भी हमारी सेना मार खा रही है, चीन हमारी जमीन में घुसता है.
ये भी पढ़ें: Gaurav Gogoi ने PM Modi पर रक्षा और गृहमंत्री के पीछे छिपने का लगाया आरोप
बता दें कि 9 दिसंबर को भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हिंसक झड़प हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान 6 भारतीय सैनिक घायल हो गए थे. जबकि चीन के 20 से अधिक सैनिकों के घायल होने की खबर है.