AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कमलनाथ ने साबित कर दिया है कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस की बीजेपी और RSS के बराबर भूमिका थी. कांग्रेस और बीजेपी दोनों हिंदुत्व की विचारधारा पर काम करते हैं. अब, हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी ऐसा करेंगे. जनवरी में जब राहुल गांधी किसी कार्यक्रम में जाएं तो उन्हें अपने साथ ले जाएं, राम-श्याम की जोड़ी अच्छी रहेगी.
असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि ''कमलनाथ ने ये कहा कि राम मंदिर का क्रेडिट बीजेपी नहीं ले सकती. राजीव गांधी के रोल को नहीं भूलना चाहिए. राजीव गांधी ने ताला खोला था.''
असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "कोई कुछ भी कहे, मुझे जो कहना था मैंने कह दिया कि राम मंदिर हमारे देश के हर व्यक्ति का है."
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का राहुल गांधी पर पलटवार, देखिए video