AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बजट को अल्पसंख्यक विरोधी बताया. ओवेसी ने कहा कि सरकार ने अत्पसंख्यक कल्याण (minority welfare)के फड में 40 % की कटौती कर दी है.इसके अलावा स्कालरशिप (cholarship)की रकम से 560 करोड़ रुपए काट लिए गए है. इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि देश में मुस्लिमो के साथ भेदभाव हो रहा है.बिलकिस बानो को न्याय नहीं मिला इसकी वजह यही थी कि वो मुसलमान थी
ये भी देखे: 'देश में हर तरफ नफरत लेकिन PM बने हुए हैं मौनी बाबा'...केंद्र पर जमकर बरसे खड़गे
बहस के दौरान बोले औवेसी
लोकसभा (loksabha)में बहस के दौरान औवेसी ने कहा कि ऐसा कोई महीना नहीं जाता जब मुसलमानो को जान से मारने की धमकी नहीं दी जाती हो. ओवैसी नेकहा कि सरकार का डेटा ही कहता है कि 25 फीसदी मुस्लिम बच्चे गरीबी के चलतेपढ़ाई नहीं कर पाते. उनका एनरोलमेंट सबसे कम है और ड्रॉप आउट (drop out)सबसे ज्यादा है. इसके बाद भी अल्पसंख्यक कल्याण के लिए सरकार ने बजट घटा दिया है. बजट में 19 फीसदी अल्पसंख्यक का जिक्र तक नहीं किया गया.
ये भी पढ़े:प्लास्टिक के बोतलों से बनी जैकेट पहन कर संसद पहुंचे PM मोदी