वाराणसी (Varanasi) में ज्ञानवापी (Gyanvyapi) मस्जिद में सर्वे के बीच हैदराबाद (Hyderabaad) के सांसद और एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का ताजा बयान सामने आया है. शनिवार को गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि हम एक मस्जिद पहले ही खो चुके हैं, लेकिन अब दूसरी मस्जिद नहीं खोने वाले. ओवैसी ने मोदी सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि तुमने मक्कारी और अय्यारी से एक मस्जिद को छीना लेकिन दूसरी मस्जिद नहीं छीन पाओंगे. यहां ओवैसी का एक मस्जिद का इशारा बाबरी मस्जिद पर था. जहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.
देश में कभी कोई मुस्लिम वोट बैंक नहीं
ओवैसी ने कहा है कि इस देश में कभी कोई मुस्लिम वोट बैंक नहीं था और न ही होगा. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में बहुसंख्यक ही वोट बैंक था और रहेगा. इस दौरान ओवैसी ने कहा कि हुकूमत को हम नहीं बदल सकते... अगर हम सरकार बदल सकते हैं तो भारतीय संसद में इतना कम मुस्लिम प्रतिनिधित्व क्यों? गुजरात से आखिरी मुसलमान कब सांसद चुना गया था? हम सरकार बदल सकते थे तो बाबरी मस्जिद के बाद अब ज्ञानवापी पर कोर्ट का फैसला भी आ गया.
ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पहले दिन के सर्वे पूरा, कल भी होगी कार्रवाई
वोट बैंक के नाम पर बहकाया गया
गुजरात में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों को अब तक एक वोट बैंक बता कर बहकाया गया लेकिन यह सच नहीं है. ओवैसी बोले कि अब लोग कहेंगे कि मैं नई बात कर रहा हूं लेकिन यहीं सच है. बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम अपने उम्मीदवार उतार सकती है