Hyderabad Murder: AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने हैदराबाद के सरूरनगर में हुई ‘झूठी शान के लिए नागराजू हत्या’ की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी यह काम किया है, गलत है. किसी एक निर्दोष का कत्ल पूरे इंसानियत का कत्ल होता है. महिला ने स्वेच्छा से शादी करने का फैसला किया. उसके भाई को उसके पति को मारने का कोई अधिकार नहीं है. ओवैसी ने कहा कि यह एक आपराधिक कृत्य है. यह संविधान और इस्लाम (Islam and Constitution) के अनुसार सबसे खराब अपराध है.
AIMIM प्रमुख ने सवाल उठाया और कहा कि जब मुसलमानों के घर टूटते हैं तो कोई नहीं बोलता. देश के अलग-अलग हिस्सों में मुसलमानों के घरों को तोड़ा जा रहा है. इस पर मोदी नहीं बोलते. फिर हमसे पूछते हैं कि हम हैदराबाद की घटना पर क्यों नहीं बोल रहे.
बता दें कि बुधवार रात जब पीड़ित दलित व्यक्ति नागराजू अपनी पत्नी के साथ हैदराबाद में मोटरसाइकिल पर जा रहा था तभी उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उस पर हमला कर दिया. स्कूटर पर आये हमलावरों ने उन दोनों को सड़क पर रोका और नागराजू पर पहले लोहे की छड़ से और उसके बाद चाकू से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों को इस बात की रंजिश थी कि नागराजू ने उसकी बहन से शादी की थी. नागराजू अनुसूचित जाति समुदाय से ताल्लुक रखता था और लड़की मुसलमान थी.