केंद्र सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने के बाद ही सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस दौरान केंद्र 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल को पेश कर सकता है. इन्हीं अनुमानों के बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को संविधान के खिलाफ बताया.
AIMIM सांसद असदुद्दीन औवेसी ने कहा, "अटकलें हैं कि क्या 'वन नेशन, वन इलेक्शन' होगा, ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि ये भारत के संविधान के खिलाफ होगा क्योंकि संघवाद भारत की मूल संरचना का एक हिस्सा है".
ओवैसी ने कहा, "भाजपा के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है, साथ ही विपक्ष शासित कई राज्य भी इसे स्वीकार नहीं करेंगे...हमारी मांग है कि मोदी सरकार अभी से ही देश को बता दे कि शीतकालीन सत्र कब होगा". 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल के अलावा असदुद्दीन औवेसी ने चीन के मुद्दे पर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा.
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर उमर अब्दुल्ला ने मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप