AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की गाड़ी पर गुरुवार शाम मेरठ से लौटते वक्त हमला हुआ. ओवैसी के मुताबिक उनकी गाड़ी पार तीन से चार राउंड फायरिंग की गई है. एडिटर जी को ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की गाड़ी पर गोलीबारी का एक्सक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज मिला है. इस वीडियो में लाल रंग की टी-शर्ट में एक लड़का दिख रहा है. वह टोल पर खड़ी ओवैसी की गाड़ी के पास से हाथ में कुछ लेकर गुजरता है. इतने में ही फायरिंग की आवाज आती है. हमलावर ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग करते हैं और भागने की कोशिश करते हैं. हमलावर इतनी तेजी में था कि उसने भागते हुए बगल से गुजरने वाली कार तक को नहीं देखा और उसके पैर कुचल गए. इतना ही नहीं गाड़ी का झटका लगने से हमलवार गिर भी गया.
इसी दौरान सामने से एक व्हाइट शर्ट में युवक आता है, जिसके हाथों में बंदूक है. यह शख्स ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग करता है. सीसीटीवी फुटेज में दूसरे हमलावर का चेहरा भी नजर आ रहा है.
वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि 'मैं मेरठ जिले के किठौर में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था. इस दौरान छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं; वे कुल 3-4 लोग थे. मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला.
और पढ़ें- UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी की कार पर चलीं गोलियां, यूपी में चुनाव प्रचार के लिए आए थे
ओवैसी ने कहा, हम मोदी सरकार और राज्य सरकार दोनों को कह रहे हैं कि ये इनकी ज़िम्मेदारी है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए. ये कैसे हो सकता है कि एक सांसद पर 4 राउंड फायरिंग की जाती है कुछ देर पहले वहां से एडिशनल एसपी से बात हुई है.