लखीमपुर हिंसा केस में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. इस हिंसा में जान गंवाने वाले पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन कश्यप ने दावा किया कि उनकी दलील नहीं सुनी गई, उनके वकीलों का फोन सुनवाई के दौरान काट दिया गया.
रमन कश्यप ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है और इन लोगों ने इसका फायदा उठाया है. उनसे जब पूछा गया कि क्या आशीष मिश्रा के बाहर आने से चुनाव पर फर्क पड़ेगा तो उन्होंने कहा कि इससे चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा बल्कि और भी नुकसान होगा.
बता दें कि आशीष मिश्रा पर पिछले साल 3 अक्टूबर को किसानों को अपनी जीप से कुचलकर मारने का आरोप है. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आशीष के ड्राइवर समेत 4 लोगों की हत्या कर दी थी. इस हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में उत्तर प्रदेश SIT ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया था.