कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे अशोक गहलोत ने अब साफ कर दिया है कि वो चुनाव लड़ेंगे. शुक्रवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बाततीच के दौरान कहा कि मैं पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ूंगा, ये तय हो गया है. और जल्द ही नामांकन दाखिल करने की तारीख तय करूंगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है.
अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के रूख पर गहलोत ने कहा कि, उन्होंने राहुल गांधी से कई बार अनुरोध किया कि वो कांग्रेस अध्यक्ष बनने का सभी का प्रस्ताव स्वीकार कर लें. लेकिन, उन्होंने साफ कह दिया है कि गांधी परिवार से कोई भी पार्टी अध्यक्ष नहीं बनना चाहिए.
साथ ही राहुल गांधी के 'वन मैन वन पोस्ट' के समर्थन की बात के बाद, पहले अध्यक्ष पद के साथ सीएम पद भी संभालने का संकेत दे रहे अशोक गहलोत के सुर बदल गए है. इसी के साथ अब राजस्थान के सीएम पद सचिन पायलट की नियुक्ति की मांग और संभावना तेज हो गई है.
रेस में कौन-कौन शामिल?
वहीं, गहलोत के अलावा पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़नेवालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, दिग्विजय सिंह के बाद अब मनीष तिवारी के नाम की भी चर्चा तेज हो गई है.