चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) देश का एक ब्रांड हैं. ये दावा राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका अनुभव विपक्ष को एकजुट करने में काम आ सकता है.
बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ बैठक से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा, "2014 में वे नरेंद्र मोदी के साथ थे, फिर नीतीश कुमार के साथ और पंजाब में कांग्रेस के साथ और कई अन्य लोगों के साथ भी रहे हैं. हम विशेषज्ञों और एजेंसियों से भी सलाह लेते हैं. इसलिए उनका अनुभव विपक्ष को एकजुट करने में काम आ सकता है."
बता दें कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. उन्हें गुजरात समेत कई राज्यों के विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. बीते दिनों उन्होंने कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से एकसाथ मुलाकात कर उन्हें 2024 की रणनीति बताई थी.