Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट ने खुद उन्हें ही घेर लिया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक राहुल गांधी के खिलाफ 14 फरवरी यानी सोमवार को असम (Assam) में BJP द्वारा कम से कम एक हजार राजद्रोह (Sedition) के मामले दर्ज किए जाएंगे. BJP का कहना है कि राहुल गांधी के ट्वीट से जाहिर है कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) पर चीनी मांग मान ली गई है.
राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट किया था, “हमारे भारतीय संघ में शक्ति है. हमारी संस्कृतियों का संघ. हमारी विविधता का संघ. हमारी भाषाओं का संघ. हमारे लोगों का संघ. हमारे राज्यों का संघ. कश्मीर से केरल तक. गुजरात से पश्चिम बंगाल तक. भारत अपने सभी स्वरूपों में सुंदर है. भारत की भावना का अपमान मत करो.
BJP का आरोप है कि राहुल गांधी ने अपने उस ट्वीट में भारत की ताकत और खूबसूरती को बयां करने की कोशिश की थी लेकिन उसमें पूर्वोत्तर को शामिल करना भूल गए.
यह भी पढ़ें: Assembly Election 2022: UP, उत्तराखंड और गोवा में डाले जा रहे हैं वोट, कई दिग्गजों की साख दांव पर
केंद्रीय कानून मंत्री किरण रीजीजू ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता के लिए भारत पश्चिम बंगाल में ही समाप्त होता है! मेरे सुंदर राज्य अरुणाचल प्रदेश सहित भारत का पूर्वोत्तर हिस्सा भारत को लेकर उनके विचार का हिस्सा नहीं है.”