Assam News: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने 24 जनवरी को कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी गिरफ्तार हो जाएं. सरमा ने कहा कि वो राहुल गांधी के खिलाफ अभी इसलिए नहीं जा रहे क्योंकि अगर वो अभी कार्रवाई करेंगे तो कांग्रेस पार्टी इसे एक राजनीतिक कदम करार देगी.
हालांकि इस बीच, राहुल गांधी ने बीजेपी शासित राज्य को 'जितना हो सके उतने मामले दर्ज करने की चुनौती दी है.' कांग्रेस नेता पर कथित तौर पर भीड़ को उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.
असम के मुख्यमंत्री ने शिवसागर जिले के नजीरा में एक कार्यक्रम से इतर कहा, ''हमने एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है. एक विशेष जांच दल तफ्तीश करेगा और उन्हें (राहुल को) लोकसभा चुनाव के बाद गिरफ्तार किया जाएगा.''