Assam News: असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने आरोप लगाते हुए कहा कि "कांग्रेस की राजनीति 'सॉफ्ट नक्सलाइट' बन गई है. उनके नारे अब गांधीवादी सिद्धांतों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं. सरमा ने कहा कि वो भी 22 साल तक कांग्रेस में थे, लेकिन पहले कभी ऐसे नारे नहीं थे. कांग्रेस का नारा नरम था."
हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि उन्होंने कांग्रेस की आत्मा तक को मार डाला है. पूरा काफिला तथाकथित वामपंथी लोगों, वाम-झुकाव वाले लोगों से भरा हुआ था." उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान असम में राहुल गांधी की न्याय यात्रा सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की राजनीतिक साजिश थी.
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की बस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया. शर्मा ने दावा किया कि राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा के दौरान असम के जिन भी क्षेत्रों से गुजरे, उन सभी में भाजपा जीतेगी.
Karnataka: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, ये पूर्व CM हुए BJP में शामिल