कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि असम सरकार ने आगामी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान दो जिलों में उसके नेताओं को सार्वजनिक मैदानों में रात को रुकने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया.
रात को ठहरेंगे राहुल गांधी
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया ने कहा कि, "पार्टी अब कंटेनरों को रखने के लिए निजी कृषि भूमि की वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश में जुटी है, जहां राहुल गांधी सहित वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता एक रात के लिए ठहरेंगे."
'लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन'
उन्होंने कहा, ''हमने अपने कंटेनर वाहनों को खड़ा करने को लेकर सिर्फ रात में रुकने के लिए धेमाजी जिले के गोगामुख में एक स्कूल के मैदान की मांग रखी थी... शुरू में मंजूरी दे दी गई लेकिन अंतिम क्षणों में मंजूरी को रद्द कर दिया गया.'' देबब्रत सैकिया ने कहा, ठठीक इसी तरह जोरहाट जिले के एक कॉलेज के खेल के मैदान में एक रात ठहरने की मांग को भी खारिज कर दिया गया." सैकिया बोले, ''भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रैली निकालने के हमारे लोकतांत्रिक अधिकार का हनन कर रही है, यह रैली कोई राजनीतिक कार्यक्रम भी नहीं है.''
'जरूरी जगहों को अंतिम रूप दिया जा रहा'
उन्होंने कहा, ''हमें अन्य जिलों की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है क्योंकि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की गई थी और हमने अभी तक इसके बारे में नहीं सुना... अब हम रात में ठहरने के लिए आम लोगों और निजी कंपनियों से समर्थन मांग रहे हैं ताकि उनकी जगह का उपयोग किया जा सके.'' बिना जानकारी साझा किए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के रात में ठहरने के लिए जोरहाट व धेमाजी जिलों में जरूरी जगहों को अंतिम रूप दे दिया है.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा का ये है शेड्यूल
सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा 14 जनवरी को इंफाल से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. असम में यात्रा 18 से 25 जनवरी के बीच निर्धारित है. 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 67 दिनों में 6713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जो 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी.
ये भी देखें: Bharat Jodo Nyay Yatra पर मणिपुर में रार! कांग्रेस ने कहा अनुमति नहीं मिली तो...