Congress: असम यूथ कांग्रेस की प्रमुख अंगकिता दत्ता ने भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास (Assam IYC president) और सचिव प्रभारी वर्धन यादव (Vardhan Yadav) पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. अंगकिता ( Angkita Dutta) का कहना है कि पिछले 6 महीनों से ये दोनों उन्हें हैरस कर रहे हैं. उन्होंने कहा वर्धन मुझे 'ए लड़की' कहकर संबोधित करते हैं. यहीं नहीं रायपुर पूर्ण सत्र के दौरान को उन्होंने पूछा 'ए लड़की, क्या पीता है तुम, वोडका पीता है? अंगकिता का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद दोनों के के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब महिला आयोग ने अब इस मामले में संज्ञान लिया है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है.
Karnataka Assembly Election: एक रुपये के दस हजार सिक्का लेकर नामांकन करने पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवार
बीजेपी नेता और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू सुंदर ने कहा कि 'कांग्रेस हर बार नए निचले स्तर पर गिरकर हमें चौंका देती है, राहुल गांधी और प्रियंका दोनों नींद में हैं'. हालांकि, श्रीनिवास ने इन आरोपों को खारिज करते हुए अंगकिता को मानहानि का नोटिस भेज दिया है.