Assam Politics: असम यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल रविवार 23 अप्रैल को असम पुलिस (Assam Police) की एक टीम श्रीनिवास के घर पहुंची और नोटिस दिया. बता दें कि श्रीनिवास पर असम कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अंकिता सिंह (Angkita Dutta) ने उत्पीड़न और लैंगिक भेदभाव का आरोप लगाया है. अब इसी मामले में पेशी के लिए पुलिस ने 2 मई तक का समय दिया है.
Atiq ahmed murder: अतीक-अशरफ हत्याकांड का मास्टरमाइंड है सनी, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा
इस पूरे मामले पर पुलिस आयुक्त प्रतीक विजय कुमार ने बताया - हम आरोपी श्रीनिवास बीवी के घर नोटिस लेकर आए थे. क्योंकि फिलहाल घर में कोई था नहीं इसलिए हम नोटिस वहीं छोड़ के चले आए. इस मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आरोपी पिछले 6 महीने से पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार और यौन शोषण कर रहा था.