साल 2003 के आखिर में होने वाले विधानसभा के चुनावों के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश के लिए 39 उम्मीदवारों और छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सबलगढ़ से सरला विजेंद्र रावत, सुमावली से अटल सिंह कंसाना, गोहाद से लाल सिंह आर्य, पिछोर से प्रीतम लोधी और चाचौड़ से प्रियंका मीणा को चुनावी मैदान में उतारा है.
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पाटन से सांसद विजय बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है. खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में पाटन सीट से विधायक हैं.
इसके साथ ही बीजेपी ने राजस्थान चुनाव के लिए चुनाव अभियान समिति और घोषणापत्र समिति का गठन किया है. हालांकि इस समिति में पार्टी की नेता और राज्य की पूर्व मुख्मयंत्री वसुंधरा राजे को BJP की चुनाव अभियान और घोषणापत्र समिति में नहीं मिली जगह है.