चुनाव आयोग ने तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आयोग के मुताबिक यहां तेलंगाना में 30 नंवबर चुनाव के लिए मतदान होगा और 3 दिंसबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा. इस बीच अब हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "राजस्थान में 23 नवंबर को चुनाव हैं. हम राजस्थान में अपने 3 उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुके हैं और जल्द ही तेलंगाना के लिए भी घोषणा करेंगे. हमारी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है. मुझे यकीन है कि तेलंगाना में लोग हमारे उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे. हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं."कहां-कब होगा मतदानचुनाव आयोग के मुताबिक मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा.
यहां एक चरण में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके साथ छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा चुनाव होंगे, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी.राजस्थान में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा. मध्यप्रदेश में एक चरण में 17 नंवबर को चुनाव के लिए वोटिंग होगी. वहीं, तेलंगाना में 30 नंवबर को जनता प्रदेश की अगली सरकार चुनेगी. इसके साथ ही 3 दिंसबर को सभी राज्यों के नतीजों का ऐलान किया जाएगा.