Five State Assembly Election: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है हमें उम्मीद है कि हम पांच राज्यों में जरूर जीतेंगे. खरगे ने कहा कि हमारे लोग हर जगह कार्य कर करे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ एक विरोधी लहर भी आई है, लोग तंग हो गए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जनता बेरोजगारी, महंगाई से लोग परेशान है, बीजेपी की ओर से किए वादे नहीं निभाए गए. बीजेपी ने कर्नाटक को नज़रअंदाज़ किया है. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान से लोगों को समस्या है और लोग उनके ख़िलाफ खुलकर बोल रहे हैं.
बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इन राज्यों में 7 नवंबर से 29 नवंबर की बीच चुनाव के लिए मतदान होगा.
वहीं, 3 दिंसबर को इन सभी राज्यों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इन राज्यों के विधानसभा चुनाव सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए अहम हो ग