Assembly Election Results: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी में हलचल तेज हो गई है. इस बीच पार्टी मंगलवार को शाम 5 बजे बैठक करेगी. इस दौरान सीएम पद पर मंथन किया जाएगा. खबर है कि विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद को लेकर आखिरी फैसला लिया जा सकता है.
बता दें कि तीनों ही राज्यों में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. जिसके बाद मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम रमन सिंह के नाम को लेकर चर्चा जोरों पर है.