उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण और उत्तराखंड एवं गोवा (UP, Uttrakhand and Goa) की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान (Voting) हो रहा है. इस चरण में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की किस्मत का फैसला होगा. उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55, उत्तराखंड में 70 और गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए विधायक चुनने के लिए मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
उत्तर प्रदेश के जिन इलाकों में वोट डाले जा रहे हैं वो गन्ने की खेती के लिए जाना जाता है और गन्ने के भुगतान का मसला इस इलाके में अहम चुनावी मुद्दा है. इस चरण में 586 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. करीब दो करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे.
यह भी पढ़ें: Assam: Rahul Gandhi पर दर्ज होंगे एक हजार राजद्रोह के केस, जानें क्या है मामला?
बता दें गोवा में कुल 40 विधानसभा सीटों के लिए 301 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, उत्तराखंड में 81 लाख मतदाता 632 प्रत्याशियों के लिए वोट डालेंगे.