उत्तर प्रदेश (UP) समेत भाजपा को तीन राज्यों में मिले प्रचंड बहुमत पर भारतीय राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की प्रतिक्रिया आई है. प्रशांत किशोर ने इस जीत पर कहा है कि भारत की असली लड़ाई के नतीजे साल 2024 में आएंगे. प्रशांत किशोर ने आज एक ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के लिए लड़ाई 2024 में लड़ी जाएगी और तभी नतीजे आएंगे, इन विधानसभा चुनावों में नहीं.
ट्वीट में प्रशांत किशोर ने आगे लिखा कि साहेब ये जानते हैं! इसलिए राज्य के परिणामों के जरिए विपक्ष के खिलाफ एक मनोवैज्ञानिक धारणा बनाने की चाल चल रहे हैं. इस झूठी कथा में मत फंसे और इसका हिस्सा मत बनें. बता दें कि विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कल पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था और उस दौरान कहा था कि इन चुनावों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: CBSE Board Exams: 26 अप्रैल से 12वीं टर्म की परीक्षाएं, यहां देखें 10वीं-12वीं की डेटशीट