Assembly Elections Results: तीन राज्यों में बीजेपी को मिली बंपर जीत के दो दिन बाद भी पार्टी में मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच बीजेपी में मंथन का दौर जारी है. चुनाव नतीजों के दो दिन बाद भी बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को लेकर किसी नाम का ऐलान नहीं किया है.
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की जगह किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. उधर, राजस्थान में भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जगह दीया कुमारी के नाम पर चर्चा हो रही है. राजस्थान में बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी को भी प्रदेश के मुखिया की नई जिम्मेदार दी जा सकती है.
छत्तीसगढ़ में भी पूर्व सीएम रमन सिंह की जगह विष्णुदेव साय को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि छत्तीसगढ़ में बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव भी मुख्यमंत्री की रेस में आगे माने जा रहे हैं.