समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान (Aazam Khan) के बाद अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam)की भी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है. यूपी विधानसभा सचिवालय ने अब्दुल्ला आजम की सीट को रिक्त घोषित किया है. मुरादाबाद की एक विशेष अदालत (special court)ने सोमवार को 15 साल पुराने मामले में सपा महासचिव आजम खान और उनके विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम को दो साल की सजा सुनाई थी.
ये भी देखे:हिन्दू राष्ट्र को लेकर सीएम योगी की दो टूक, 'भारत एक हिन्दू राष्ट्र है, था और रहेगा'...
आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो-दो साल की सजा
जिला शासकीय अधिवक्ता (अपराध) ने बताया था कि जांच के दौरान पुलिस से हुए विवाद में आजम खान समेत नौ लोगों के खिलाफ दर्ज एक मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court)की न्यायाधीश ने सोमवार को आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो-दो साल की सजा सुनायी थी और उनपर तीन-तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया था.
ये भी पढ़े:JEE Main Session 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, इस लिंक से कर सकेंगे अप्लाई...