Atal Bihari Vajpayee: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर देश उन्हें याद कर रहा है. दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी समाधि 'सदैव अटल' पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने समाधिस्थल जाकर पुष्पांजलि अर्पित की.
इसके अलावा एनडीए के घटक दलों के नेता जीतनराम मांझी, सुदेश महतो, अनुप्रिया पटेल, प्रफुल्ल पटेल, अगाथा संगमा भी वहां पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. समाधि स्थल पर पूर्व पीएम वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य और दामाद रंजन भट्टाचार्य भी पहुंचे थे
बीजेपी इस मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसमें एनडीए के घटक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
Asaduddin Owaisi: स्वतंत्रता दिवस पर ओवैसी का अनोखा अंदाज़, बाइक से घूमते हुए जगह-जगह फहराया तिरंगा