गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सरेआम हत्या मामले में सियासी बयानबाजी तेज हो गई हैं. जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पुलिस कस्टडी में इस तरह से हत्या होने से लगता है कि यूपी में जंगल राज है.
उन्होंने कहा कि ये भी हो सकता है कि सरकार के खिलाफ जम्मू कश्मीर के पूर्व सत्यपाल मलिक के खुलासों से ध्यान हटाने के लिए अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या हुई. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जो भी जेल में जाएगा तो क्या उसे मार देना चाहिए? यह फैसला तो कोर्ट करती है. इसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए.