Sanjay Singh News: दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी (Atishi) ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. आतिशी ने कहा कि सच को दबाया जा सकता है, लेकिन सच को मिटाया नहीं जा सकता. वहीं AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज का दिन भारतीय लोकतंत्र में एक बड़ा मील का पत्थर माना जाएगा.
आतिशी ने कहा कि ''हमने देखा कि कैसे पिछले दो साल से आप नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है और गिरफ्तार किया जा रहा है. आज संजय सिंह की जमानत याचिका की अदालती कार्यवाही के दौरान दो अहम बातें सामने आईं. पहला, जब सुप्रीम कोर्ट ने ED से पूछा मनी ट्रेल का ठिकाना, ED के पास कोई जवाब नहीं था. दूसरा, ईडी के पास इस तथाकथित घोटाले का पूरा मामला अनुमोदकों द्वारा दिए गए बयानों पर आधारित है.''
वहीं AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "आज का दिन भारतीय लोकतंत्र में एक बड़ा मील का पत्थर माना जाएगा. संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने बेल दी है. हम इसका स्वागत करते हैं. हमें उम्मीद है कि एक-एक करके सभी नेताओं को राहत मिलेगी."