AAP नेता आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया. आतिशी ने कहा, "बीजेपी ने मन बना लिया है कि AAP को कुचलना है." आतिशी ने कहा, "बीजेपी आने वाले दो महीनों में लोकसभा चुनाव से पहले AAP के चार और नेताओं को गिरफ्तार करना चाहते हैं." आतिशी ने दावा किया कि, बीजेपी उनके साथ ही दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करेगी.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए आतिशी ने कहा, आने वाले कुछ ही दिनों में उनके घर पर ED की रेड होगी...सभी लोगों को समन भेजे जाएंगे और कुछ ही समय बाद गिरफ्तार किया जाएगा... बीजेपी को बताना चाहती हूं कि हम आपकी धमकियों से डरने वाले नहीं है...हम केजरीवाल के सिपाही हैं."
AAP नेता आतिशी बोलीं, "हम देश के लोगों को बेहतर जिंदगी देने के लिए काम करते रहेंगे...चाहे AAP के एक-एक कार्यकर्ता को जेल में डाल दोगे तो लेकिन दस और लोग इस लड़ाई में आगे आएंगे और इस लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे."
Arvind Kejriwal Arrest: 'बीजेपी में शामिल हो जाओ नहीं तो...', AAP नेता आतिशी का बड़ा खुलासा