गुजरात में चुनावी सरगर्मी के बीच आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) की बड़ी कार्रवाई देखी जा रही है. राज्य के 13 जिलों के 100 से ज्यादा ठिकानों पर एटीएस की छापेमारी चल रही है. एबीपी न्यूज के सूत्रों के मुताबिक, गुजरात एटीएस (Gujarat ATS), जीएसटी विभाग (Gujarat Gst Department) के साथ साझा ऑपरेशन चला रही है और अब तक सूरत, अहमदाबाद, जामनगर, भरूच और भावनगर जैसे जिलों में100 से ज्यादा ठिकाने पर छापे मारे गए हैं. इस छापेमारी में कुल 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. ये छापेमारी अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर टैक्स चोरी और धन के लेन-देन को लेकर की जा रही है.
बता दें कि इससे पहले चुनावी सरगर्मियों के ही बीच शुक्रवार को गुजरात में आयकर विभाग ने भी कई ठिकानों पर छापे मारे. भुज, राजकोट और गांधीधाम के करीब 30 ठिकानों पर छापेमारी की गई. ये छापेमारी फाइनेंस ब्रोकर और रीयल स्टेट से जुड़े लोगों के ठिकानों पर हुई. इन लोगों पर आरोप है कि वे इनकन टैक्स की चोरी कर रहे थे. गुजरात चुनाव से पहले इस तरह की कार्रवाई काफी अहम मानी जा रही है.
बता दें गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने वाले हैं. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होने जा रहा है. इस तरह की छापेमारी अवैध धन के उपयोग की आशंका को रोकने के लिए की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Gujarat Congress Manifesto: घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे, 500 ₹ में गैस सिलेंडर, किसानों का कर्ज माफ