लोकसभा में पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस (Congress) पर हमला बोलते हुए उसे टुकड़े टुकड़े गैंग का लीडर बताया. पीएम ने कहा कि विभाजनकारी नीति कांग्रेस के DNA में घुस गई है. अंग्रेज चले गए पर 'बांटो और राज करो की नीति को कांग्रेस ने अपना चरित्र बना लिया है.