प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष को निशाने पर लिया.लोकसभा (LOKSABHA) में विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने मशहूर हास्य कवि काका हाथरसी की कुछ पंक्तियां सदन को सुनाई. इस पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने खूब ठहाके लगाए. पीएम मोदी ने काका हाथरसी (Kaka Hathrasi)की पंक्तियां सुनाते हुए कहा, "आगा-पीछा देखकर क्यों होते गमगीन...जैसी जिसकी भावना, वैसा दिखे सीन."
ये भी देखे: 'ED ने सभी विपक्षियों को एक साथ ला दिया', लोकसभा में बोले पीएम मोदी
सदन में PM मोदी का शायराना अंदाज
वही प्रधानमंत्री मोदी ने कवि दुष्यंत कुमार (Dushyant Kumar)की पंक्तियां भी सदन को सुनाई .पीएम मोदी ने कहा कि इस प्रकार के लोगों के लिए कवि दुष्यंत कुमार ने बहुत बढ़िया बात कही है. उन्होंने जो कहा है कि वो फिट बैठता है. उन्होंने कहा है, 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं."
ये भी पढ़े:PM मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, '2004 से 2014 आजादी के बाद सबसे अधिक घोटालों का दशक'