Azam Khan: शुक्रवार को जेल से रिहा हुए सपा (SP) नेता आजम खान भले ही कह रहे हैं अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) से उनकी कोई नाराजगी नहीं हैं, लेकिन पार्टी विधानमंडल की बैठक में शामिल ना होने का उनका फैसला कुछ और ही कह रहा है. आजम ही नहीं उनके बेटे और स्वार से विधायक अब्दुल्लाह आजम खान भी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठक बुलाई है. यह बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब सोमवार से राज्य का विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है. माना जा रहा है कि आजम परिवार, सपा हाईकमान से नाराज है. लेकिन, इससे पहले आजतक से हुई बातचीत के दौरान आजम ने कहा था कि वो ना तो अखिलेश से और ना पार्टी से नाराज हैं, उन्हें किसी से कोई शिकायत है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि मेरी तबाही में मेरे अपनों का हाथ है.
वहीं, रिहाई के वक्त आजम को लेने पहुंचे और फिलहाल उनके करीबी दिख रहे शिवपाल यादव भी मार्च में सपा की बैठक में नहीं गए थे. उन्होंने दावा किया था कि सपा की मीटिंग में सभी विधायकों के बुलाया गया लेकिन उन्हें नहीं. बाद में सपा ने कहा था कि वह सहयोगी दल के नेता हैं और उनकी बैठक अलग से होगी. जिसके बाद से ही चाचा-भतीजे के बीच तल्खियों की खबरें तेज हो गईं, और अब आजम खान भी इसी रास्ते पर चलते दिख रहे हैं.