Azam Khan: 27 महीने बाद 20 मई को यूपी की सीतापुर जेल से निकले सपा नेता आजम खान ने कहा कि मैं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज नहीं हूं. उन्होंने कहा कि मैं कोई हार्दिक पटेल (Hardik Patel) नहीं हूं जो नाराज हो जाऊं. न्यूज चैनल आजतक से बातचीत के दौरान आजम ने ये बातें कही.
दरअसल, आजम जब जेल से रिहा हुए तो उन्हें रिसीव करने अखिलेश यादव नहीं पहुंचे, जिसके बाद सियासी गलियारे में अखिलेश की बेरूखी से आजम की नाराजगी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया. इसी संदर्म में आजम खान ने साफ किया कि उन्होंने मेरा क्या बिगाड़ा है जो नाराजगी होगी. मैं सपा (SP) का अदना सा कार्यकर्ता हूं, ना अखिलेश से नाराज हूं और ना पार्टी से.
जेल में मिलने अखिलेश के ना पहुंचने की वजह पूछने पर उन्होंने कहा, अब उनके सामने क्या वजह रही होगी, मुझे नहीं पता... और जिला प्रशासन की बड़ी पाबंदियां थीं... मैं तो किसी से मिल ही नहीं सकता था, मैं एक बहुत छोटे सेल में रहता था, जिसे अंग्रेज फांसी से पहले कैदियों को रखते थे.
अपने ऊपर दर्ज 88 मुकदमों पर उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर दर्ज 90 फीसदी मुकदमों में मेहरबानियां तो अपनों की हैं. यह सेट प्रोग्राम था, मैं इलेक्शन का एजेंडा था. लेकिन, मैं जेल में रहकर भी ऐतिहासिक वोटों से चुनाव जीता और इसके लिए जनता का शुक्रगुजार हूं.
वहीं आजकल चौतरफा चर्चा का मुद्दा बने ज्ञानवापी मामले पर आजम ने कहा कि, अदालत के फैसले को सभी को स्वीकार करना चाहिए और माहौल शांतिपूर्ण रहना चाहिए.