Azam Khan Bail: आजम खान की रिहाई का रास्ता साफ...सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

Updated : May 19, 2022 14:35
|
Editorji News Desk

दो साल से जेल में बंद समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आजम खान (Azam Khan) की रिहाई का रास्ता अब साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उन्हें अंतरिम जमानत (interim bail) दे दी है. टॉप कोर्ट से आजम को जमीन पर कब्जे और ठगी के 89 वें मामले में राहत मिली है.

ये भी देखें । Supreme Court ने वाराणसी कोर्ट की सुनवाई पर लगाई रोक, कल तीन बजे होगी सुनवाई


अदालत ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि आजम की जमानत की शर्तें ट्रायल कोर्ट तय करेगा और सामान्य जमानत के लिए उन्हें समुचित और सक्षम अदालत में दो हफ्ते के भीतर अर्जी देनी होगी. ट्रायल कोर्ट से आजम को रेगुलर बेल मिलने तक सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश ही लागू रहेगा. आजम की अंतरिम जमानत के लिए जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस बी आर गवई और ए एस बोपन्ना की बेंच ने संविधान के तहत मिली विशेष शक्ति का इस्तेमाल किया.

देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें


सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी

इससे पहले टॉप कोर्ट ने कहा था कि आजम को एक केस में बेल मिलते ही नया मामला दर्ज हो जाता है जिसपर पलटवार करते हुए यूपी सरकार ने आजम को आदतन अपराधी और भू माफिया बताया. दरअसल, आजम खान की रिहाई से पहले ही फर्जी दस्तावेजों के जरिए तीन स्कूलों को मान्यता दिलाने से जुडे केस का वारंट सीतापुर जेल पहुंचा जिसके बाद कोर्ट ने यूपी सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए. जमानत पर सुनवाई कर रही बेंच ने कहा कि किसी पर एक-दो मुकदमे दर्ज हों तो समझ में आता है लेकिन यहां 89 केस दर्ज किए गए हैं जिनके चलते एक व्यक्ति दो साल से जेल में बंद है.

बताया न्यायिक प्रक्रिया का मजाक

सख्त लहजे में अदालत ने कहा कि जब सब केसों में आजम को जमानत मिली है तो नया केस कैसे दर्ज हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने पांच महीने से आजम की जमानत पर आदेश ना आने को न्यायिक प्रक्रिया का मजाक बताते हुए नाराजगी भी जताई. दरअसल, आजम को पहले के सभी मामलों में जमानत मिली थी लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शत्रु संपत्ति से जुड़े मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. आजम के वकील कपिल सिब्बल ने भी आजम को जेल में रखे जाने को क्रूरता बताया और कहा था कि उनके मुवक्किल यूपी सरकार के राजनीतिक द्वेष का शिकार हैं.



 

Azam KhanSupreme CourtBail

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?