सपा नेता आजम खान के कई ठिकानों पर Income tax department ने बुधवार सुबह छापेमारी की जिसमें लखनऊ, रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर स्थित ठिकाने भी शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ये छापेमारी इसलिए की क्योंकि कोर्ट में आजम खान ने जो हलफनामा दिया, उसमें कई कमियां पाई गईं.
बताया गया कि सपा नेता ने अपनी जो बैंक डिटेल दीं, उसमें गड़बड़ी मिली. वहीं कुछ ऐसी संपत्तियां भी थीं जिनका जिक्र आजम खान ने अपने हलफनामे में नहीं किया था. आयकर विभाग को अली जौहर ट्रस्ट की जो डिटेल्स मुहैया कराई गईं उसे लेकर भी कई सवाल थे.
खबरों की मानें तो आजम खान के मौलाना अली जौहर ट्रस्ट के सभी 11 ट्रस्टी के यहां आयकर विभाग ने रेड की है. बता दें कि रामपुर की अदालत ने हेट स्पीच मामले में सपा नेता आजम खान को दो साल की सजा सुनाई थी और फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं.
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई करेगा वाराणसी कोर्ट, ये है मांग