समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से चल रही नाराजगी की खबरों के बीच आजम खान (azam khan) ने इशारों-इशारों में पार्टी छोड़ने के संकेत दिए हैं. हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आए सपा विधायक (SP MLA) आजम खान ने मंगलवार को शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) से मुलाकात की.
इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा ''मैंने अब तक एक रेखा खींच रखी थी, पहले मैं अपनी कश्ती के अलावा, किसी दूसरी कश्ती की तरफ देखा नहीं था. लेकिन आज के माहौल के हिसाब से हर एक से मिलना जुलना होना चाहिए." आजम ने आगे कहा कि सलाम दुआ सबसे रहनी चाहिए और चाय-नाश्ता से किसी को ऐतराज़ नहीं होना चाहिए. सब चाय नाश्ता कर सकते तो मैं नहीं कर सकता?. हालाकि दूसरी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर आजम खान ने कहा कि पहले कोई माकूल कश्ती सामने आए. अभी मेरा जहाज ही काफी है.
लिहाजा आजम के इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही किसी दूसरी पार्टी का दामन थाम सकते हैं.
वहीं अखिलेश यादव से नाराजगी के सवाल पर आजम खान ने कहा कि उनकी किसी से भी नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने मुझसे मिलने की कोशिश जरूर की होगी और मैं इस बात से इंकार नहीं करता हूं वह बड़े आदमी हैं, उन्होंने कोशिश करी होगी.
बता दें कि ऐसी चर्चा है कि सोमवार को शिवपाल सिंह यादव और आजम खान की एक सीक्रेट मीटिंग हुई थी. बताया जा रहा है कि शिवपाल सोमवार की शाम आजम खान के सरकारी आवास पहुंचे थे. इस दौरान दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई.