समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) ने उनका साथ छोड़ने वाले करीबियों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आगामी आठ दिसंबर को रामपुर विधानसभा (Rampur Assembly bypoll) उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद 'अब्दुल' बीजेपी(BJP) के यहां पोछा लगाएगा. उन्होंने रामपुर (Rampur) में सोमवार रात को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए किसी का नाम लिए बिना ये तंज कसा.
उन्होंने कहा कि अब्दुल (मुसलमान तबका) अब दरी नहीं बिछाएगा और यह कह कर वो मेरा साथ छोड़ कर चला गया. वह जब आया था तब मैंने उसके लिए रेड कारपेट बिछाया था. याद रखो आठ दिसंबर (उपचुनाव का नतीजा घोषित होने की तारीख) के बाद अब्दुल बीजेपी के यहां पोछा लगाएगा.
ये भी पढ़ें-'Thank You Modi ji' के लिए BJP सरकारों ने लुटाए 18 करोड़ से ज्यादा, RTI में खुलासा
उन्होंने रैली में आए लोगों पर भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि मैंने तुम लोगों के लिए क्या नहीं किया, मगर तुमने लोकसभा उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार आसिम राजा को हराकर हमारे साथ धोखा किया. गौरतलब है कि हेट स्पीच के देने के मामले में आजम खान को तीन साल की सजा हुई थी. इसी वजह से उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रामपुर विधानसभा सीट खाली हुई है. इस सीट के उपचुनाव के तहत आगामी पांच दिसंबर को मतदान होगा. परिणाम आठ दिसंबर को घोषित होगा.
ये भी पढ़ें-Gujarat election: सूरत में केजरीवाल के रोड शो पर पत्थरबाजी, पुलिस ने किया इनकार